गढ़मुक्तेश्वर के व्यापारियों ने हाथरस की दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु प्रार्थना की






Share

गढ़मुक्तेश्वर के व्यापारियों ने हाथरस की दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु प्रार्थना की
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): गढ़मुक्तेश्वर के व्यापारियों ने हाथरस में सत्संग के उपरान्त मची भगदड़ में मारे गये श्रद्धालुओं की आत्मा की शान्ति के लिए शहीद पार्क में शोक सभा में का आयोजन कर श्रध्दांजलि दी।
मृतकों की आत्माओं की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया व मोमबत्ती जलाकर दिवंगत आत्माओ को श्रध्दा सुमन अर्पित किए। पश्चिम उत्तरप्रदेश संयुक्त व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता ने कहा कि हाथरस के सिकंदराराऊ क्षेत्र के गाँव फुलदई मुगलगढ़ी में मंगलवार को नारायण साकार हरि महाराज उर्फ भोले बाबा के सतसंग के बाद भगदड़ मचने से सैकड़ों लोगो की जान चली गयी जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हो गये। हम सभी को उनके लिए प्रार्थना करनी चाहिए
व्यापार मण्डल के महामंत्री अमल गोयल ने कहा कि सरकार को ऐसी दुखद घटना की पुनरावृति ना हो कड़ा रुख अपनाना चाहिए एवं दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर सजा दिलायी जाए।
शोकसभा में कोषाध्यक्ष मोहित कंसल, सौखगुप्ता निक्की, उत्तमभरोग, पंकजलोधी, कमलेश शर्मा, रामअवतार गर्ग, घनश्याम अरोडा, शकील अहमद, ठाकुर सतबीर आदि उपस्थित थे।

हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168

अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।

    Share

    Shareजनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर के गांव मुराद पुर जनुपुरा में कल्याण पुरा के एक शराबी की सड़क पार करते वक्त बाईक से टकरा कर मौत हो गयी।पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। Related posts:चाकू लेकर घूम रहा था पकड़ा गयातीन से मोबाइल झपटने वाले बाइक सवार बदमाश पुलिस पकड़ से बाहररक्तदान हेतु सैकड़ों लोग आगे आएOriginally posted 2020-03-01 11:51:02.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!