व्यापारी सरकारी योजनाओं का लाभ उठाए
हापुड़, सूवि(ehapurnews.com):1जून से 15 जून 2023 तक एक अभियान चलाकर उद्यमियों / हस्तशिल्पियों/ व्यापारिक प्रतिष्ठान / सर्विस सेक्टर आदि का उद्यम पोर्टल पर पंजीयन कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उद्यम पोर्टल पर पंजीकृत उद्यमियों/ हस्तशिल्पि आदि को पंजीकरण के लाभ सही से मालूम नहीं हैं, जो निम्नवत हैं-
1. सूक्ष्म उद्यमियों को दुर्घटना बीमा रू0 5.00 लाख देय है।
2. विभिन्न सरकारी टेण्डरों में ईएमडी, अनुभव, टर्नओवर से छूट ।
3. बैंकों द्वारा विभिन्न ऋण योजनाओं में एमएसएमई को वरीयता ।
4. उद्यमी द्वारा सप्लाई किये गये माल का भुगतान लंबित रहने पर फैसिलिटेशन काउंसिल द्वारा 18 प्रतिशत ब्याज सहित भुगतान कराना ।
5. उद्यम पंजीकरण सेक्टर विशेष की सरकार की 22 नीतियों के अन्तर्गत लाभ प्राप्त करने का आधार है। 6. भारत सरकार की एमएसएमई योजनाओं का लाभ लेने हेतु आवश्यक है।
7. भारत सरकार की विभागीय खरीद में एमएसएमई कोटा आरक्षित ।
आईये, हम सभी उद्यमी, व्यापारी, हस्तशिल्पी प्रदेश सरकार के उद्यम पंजीकरण के विशेष अभियान जो दिनांक 01 जून से 15 जून 2023 के मध्य आयोजित किया जा रहा है, में सम्मिलित होकर अपनी औद्योगिक, के पोर्टल व्यापारिक सेवा इकाईयों को निःशुल्क ऑनलाईन पंजीकरण www.udyamregistration.gov.in पर करते हुए अपने उद्योग को पहचान दें। पंजीकरण से संबंधित प्रमुख दस्तावेज निम्नप्रकार हैं-
1. आधार कार्ड
2. पैन कार्ड
3. बैंक डिटेल्स
4. मोबाईल नं0 जो आधार से लिंग
5. ई-मेल आई0डी0
भारत सरकार
उक्त के संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, हापुड़ में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क किया जा सकता है।
धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…
Read more