हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में यातायात पुलिस ने शुक्रवार को ऑटो चालकों तथा ई-रिक्शा चालकों को नियमों के प्रति जागरूक किया और कहा कि बिना पंजीकरण के चल रहे ऑटो व ई-रिक्शाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बिना लाइसेंस के कोई भी ऑटो ना चलाए। यातायात क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा ने यातायात पुलिस कर्मियों के साथ यह अभियान चलाया और सभी को जागरूक किया।
हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित रामलीला मैदान के सामने यातायात पुलिस ने ऑटो तथा ई-रिक्शा चालकों को जागरूक किया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा ने बताया कि यातायात सुरक्षा माह का शुभारंभ एक नवंबर को हुआ। ऐसे में प्रथम चरण में सभी को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में ऑटो और ई-रिक्शा चालकों को निर्देश दिए कि तय रूट से ही सभी लोग निकले और बिना पंजीकरण के कोई भी सड़क पर वाहन नजर ना आए। इसी के साथ उन्होंने कहा कि ऑटो चालकों व ई-रिक्शा चालकों की समस्याओं के समाधान के लिए नगर पालिका तथा आरटीओ ऑफिस के अधिकारियों के साथ मिलकर बात की जा रही है। जल्द ही समस्याओं का समाधान होगा। इस दौरान टीआई अमित सिंह व अन्य यातायात कर्मी उपस्थित रहे।
हापुड़ में हुआ अप्सरा साड़ीज का शुभारंभः 9997358158