हापुड़ ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन बहाल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ रेलवे रोड पर सोमवार से रद्द ट्रेनों का संचालन फिर से बहाल हो गया है। दिल्ली-मुरादाबाद रेलमार्ग के रोजा स्टेशन पर चल रहे नान इंटरलाकिंग काम के चलते पिछले कुछ दिनों से रद्द चल रहीं ट्रेनों का संचालन फिर से बहाल हो गया है। इसी मार्ग पर चलने वाली और हापुड़ जंक्शन पर ठहरने वाली तीन ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू होने पर यात्रियों को सफर में सहूलियत होगी। तीनों ट्रेनों का संचालन नहीं होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
रेलवे प्रशासन यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए नए-नए काम कर रहा है। इसके लिए पटरियों को बदलने के साथ-साथ स्टेशनों के सौंदर्यकरण करने का काम किया जा रहा है। कुछ दिनों पहले दिल्ली-मुरादाबाद रेलमार्ग के रोजा स्टेशन पर मेगा ब्लाक लेकर ट्रेनों का संचालन प्रभावित कर दिया गया था। रेलवे ने इस दौरान कुछ ट्रेनों को निरस्त कर दिया था तो कुछ ट्रेनों को बदले हुए मार्ग से संचालित किया गया था। अब रोजा स्टेशन पर मेगा ब्लाक का काम पूरा हो गया है। अधिकारियों ने बताया कि हापुड़ जंक्शन पर ठहरने वाली अवध-असम, काशी विश्वनाथ और नौचंदी एक्सप्रेस रोजा स्टेशन पर चल रहे काम के कारण प्रभावित थी।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700