संचार कौशल एवं लैंगिक समानता पर हुआ प्रशिक्षण
हापुड़,सूवि (ehapurnews.com): ग्राम पंचायत में स्वास्थ्य, पोषण एवं महिला संबंधी मुद्दों की दिशा में सकारात्मक परिवर्तन अब संभव होगा। यह विचार पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ से आए राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर ने प्रथम बैच के समापन पर महिला ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षण देते हुए डीपीआरसी हापुड़ में व्यक्त किए। तोमर ने कहा कि दो दिवसीय महिला प्रधानों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में नेतृत्व क्षमता, संचार कौशल एवं लैंगिक समानता पर समूह चर्चा, अभ्यास, केस स्टडी, रोलप्ले, खेल आदि के माध्यम से सफलतापूर्वक प्रशिक्षण दिया गया। पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ एवं उपनिदेशक पंचायत मनीष कुमार के दिशा निर्देशन में प्रथम बैच संपन्न हुआ। द्वितीय दिवस का शुभारंभ राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर, अन्नू राधव, ग्राम प्रधान भूरी, गीता, लवी, मिथिलेश शर्मा, सुरेश देवी, अनीता ने शुभारंभ करते हुए ईश वंदना एवं स्वागत से किया। प्रशिक्षकों ने द्वितीय दिवस में पंचायत में नेतृत्व कौशल की अवधारणा, उपयोगिता एवं विभिन्न आयाम को समझाते हुए प्रधान के रूप में एक अच्छे नेता के गुण के साथ-साथ नेतृत्व कौशल की आवश्यकता और उसके महत्व पर चर्चा कर प्रेमकली का साहस की केस स्टडी के माध्यम से सफलतापूर्वक समझाया। स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी व निगरानी पर चर्चा करते हुए स्वास्थ्य सेवा वितरण प्रणाली एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की भूमिका पर प्रकाश डाला तथा 12 प्रश्नों की प्रश्नावली के माध्यम से निगरानी को समझाया। उप स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चर्चा करते हुए सेवा प्रदाताओं की भूमिका पर चर्चा कर एएनएम, आंगनबाड़ी, आशा की भूमिका और जिम्मेदारियों पर चर्चा कर रोल प्ले द्वारा समझाया। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने और उनकी निगरानी हेतु केस स्टडी के माध्यम से सकारात्मक प्रयास पर बल दिया गया। जिससे कि आशा, आंगनबाड़ी, एएनएम के कार्य की निगरानी और संक्रामक रोग को रोकने व उनका नियंत्रण करने में सक्षम हूई महिला प्रधान। पंचायत को सशक्त बनाने के लिए प्रभावी संचार की अवधारणा और तकनीक पर चर्चा और अभ्यास करते हुए खेल के माध्यम से प्रभावी संचार एवं आपसी बातचीत के कौशल को समझाया। लैंगिक भेदभाव संबंधित बाधाओं पर भी चर्चा की गई, रोल प्ले के माध्यम से लैंगिक भेदभाव को समझाने का सफल प्रयास करते हुए दोनों परिस्थितियों पर चर्चा की। समापन पर विकास के कार्यों में प्राथमिकता निर्धारित करते हुए गतिविधियों की कार्य योजना बनाने पर चर्चा हुई। अंत में प्रशिक्षण का मूल्यांकन एवं प्रशिक्षण पश्चात मूल्यांकन कराते हुए द्वितीय दिवस का समापन हुआ। प्रशिक्षण में प्रमुख रूप से राजीव शर्मा, अनिल कुमार, कमल सिंह, देवानंद, सोनू का विशेष योगदान रहा। दो दिवसीय द्वितीय बैच 24 जुलाई को सुबह साढ़े नौ बजे से डीपीआरसी गोहरा हापुड़ में होगा। यह जानकारी उपनिदेशक पंचायत मनीष कुमार ने दी जिसमें विकासखंड धौलाना एवं गढ़मुक्तेश्वर की महिला प्रधान हिस्सा लेंगी।
Mummy’s Kitchen लाए हैं टिफिन सर्विस : 9358234622