संडे को भी खुलेंगे परिवहन दफ्तर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर जनपद हापुड़ सहित सूबे भर में रविवार को परिवहन दफ्तर खुलेंगे और कार्य होगा। सामान्य कार्य दिवस की भांति प्रवर्तन टीमें स्कूली वाहनों की फिटनेस जांच का शिविर लगाएंगी। प्रदेश में स्कूली व यात्री वाहनों की फिटनेस जांच के लिए विशेष अभियान चला रहा है। परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह ने सभी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारियों (प्रशासन/प्रवर्तन) व निरीक्षकों को चार अगस्त रविवार को कार्यालय खोलने के संबंध में निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि स्कूली वाहनों की फिटनेस शिविर लगाकर वाहन स्वामियों को जागरूक किया जाए। शिविर में स्कूली वाहनों के फिटनेस जांच का आवश्यक स्लाट भी जारी हो, जिससे वाहन स्वामियों को असुविधा न हो। उन्होंने वाहन स्वामियों से आग्रह किया है कि वे स्वयं भी आरटीओ कार्यालय आकर अपने वाहनों की फिटनेस जांच कराएं।
सरकार की मंशा है कि किसी भी परिस्थिति में अनफिट वाहनों से बच्चों को स्कूल न आना-जाना पड़े। अनफिट वाहनों की वजह से बच्चों की जान का खतरा बना रहता है।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586