हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ से लखनऊ के बीच यात्रा करने वाले बस यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर है। अब जल्द ही राजधानी बसों के किराए में कटौती होगी और उसे साधारण बस के किराए के बराबर ही किया जाएगा जिससे यात्रियों का सफर सस्ता होगा। फिलहाल हापुड़ से लखनऊ के बीच दो राजधानी बसों का संचालन किया जाता है जबकि 15 साधारण बसें लखनऊ के लिए चलाई जाती है।
साधारण बसों का हापुड़ से लखनऊ के लिए चलाया जाता है जिसका किराया 691 रुपए है जबकि राजधानी बस का किराया 752 रुपए है। ऐसे में राजधानी बसों के किराए को घटाकर जल्द ही साधारण बसों के बराबर करने की तैयारी की जा रही है।
गाड़ी, बाइक समेत अन्य वाहन में घर बैठे लगवाएं जीपीएस: 8126293996