हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के उपेड़ा गांव में बारात घर के पास एक पुराना पेड़ शनिवार को बारिश के दौरान टूट कर सड़क पर गिर पड़ा। गनीमत रही कि कोई पेड़ की चपेट में नहीं आया वरना बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं बिजली की लाइन भी टूट है। सूचना पाकर बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे जिन्होंने तारों को दुरुस्त किया।
मामला उपेड़ा का है जब अचानक से एक पुराना पेड़ गिर गया। इस दौरान क्षेत्रवासियों में हड़कंप मच गया। वहीं इलाके की विद्युत आपूर्ति के लिए लगाए गए तार भी टूट गए। मौके पर बिजली विभाग की टीम पहुंची जिसने पेड़ को साइड करा कर लाइन को चालू कराया।
521 ब्रांड का आटा, बेसन, मैदा, दलिया, सूजी, पोहा, चावल खरीदे: 9837805856
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700