जीवन के लिए वृक्षारोपण जरुरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पंजाबी सभा समिति हापुड़ की अगुवाई में रविवार को हापुड़ के अटल पार्क में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि चेयरमैन पुष्पा देवी रही जिन्होंने कहा कि इन सभी पौधों का ध्यान रखा जाएगा।
समिति के अध्यक्ष संजय डावर, सचिव सरजीत सिंह चावला, कोषाध्यक्ष कमलदीप अरोड़ा व कार्यक्रम संयोजक डा.अशोक ग्रोवर सहित समिति के अनेक सदस्य अटल गौरव पार्क पहुंचे और पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण किया। अध्यक्ष संजय डाबर ने कहा कि इस दौरान पार्क में नीम, बढ़, जामुन समेत विभिन्न प्रजाति के करीब 65-70 पौधे लगाए गए हैं।
इस दौरान चेयरमैन पति श्रीपाल सिंह ने कहा कि नगर पालिका शहर को सुंदर बनाने के लिए लगभग पांच हजार पेड़ लगाएगा। इन पेड़-पौधों की देखभाल के लिए माली भी लगाए गए हैं।
पंजाबी सभा समिति हापुड़ के पदाधिकारियों ने कहा कि वह पिछले समय से लोगों की सेवी कर रही है। समिति ने निर्णय लिया कि वे वृक्षारोपण के लिए अन्य लोगों को भी प्रेरित करेंगे। समिति पूरे पखवाड़ा नगर में जगह-जगह पौधारोपण करेंगी। समिति के अध्यक्ष संजय डावर ने कहा कि विश्व में तेजी से हो रहे जलवायु परिवर्तन के लिए वृक्षों का कटान व प्रकृति का विनाश ही मुख्य कारण है, जिसके लिए मानव जाति दोषी है। अब मानव जाति को आगे आकर प्रकृति के विनाश को रोकना चाहिए, जिसके लिए वृक्षारोपण करना और वन सम्पदा की रक्षा जरुरी है।
इस मौके पर समिति के संरक्षक डॉ अशोक ग्रोवर, वेदप्रकाशअरोरा एडवोकेट, डॉ मनमोहन कक्कड़, सुभाष खुराना, डॉ ओम प्रकाश, इंद्र भयाना, सरदार सतविंदर सिंह चावला, अशोक सोढ़ी, सरजीत सिंह (सचिव), कमलदीप अरोड़ा (कोषाध्यक्ष), जगदीश माकन, डॉ पूनम ग्रोवर, श्वेता मनचंदा (पंजाबी महिला सभा समिति की अध्यक्ष), योगाचार्य कुमकुम, लेखराज अनेजा, धर्मपाल बाटला, रोमी सूरी, यशपाल तनेजा, श्याम सुंदर खन्ना, कपिल अरोड़ा, नितिन गुलाटी, पंकज खरबंदा, मोहित दुआ, राजेश नारंग, देवेंद्र सेठी, महेंद्र बंसल (बल्ब वाले), सत्येंद्र गौड़ (एडवोकेट), सुरेंद्र अग्रवाल (छोटेलाल ), प्रमोद गुप्ता, प्रमोद दीवान, गौरव गोयल, पुष्कर शर्मा, राजकिशोर गुप्ता, राजेंद्र सैनी (एडवोकेट) आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ेः अवैध निर्माण से परेशानी ही परेशानी
https://ehapurnews.com/illegal-construction-creates-problems/
हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586