दंतेवाडा के शहीदों को श्रद्धासुमन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): छत्तीसगढ़ के दंतेवाडा में बुधवार को पुलिस बल पर हुए नक्सली हमले की हापुड़ के अनेक संगठनों ने कड़ी निंदा की हैं। नक्सली हमले में शहीद हुए दस पुलिस कर्मियों को श्रध्दांजलि अर्पित करते हुए नागरिकों ने नक्सलियों के बेस को जड़ से खत्म करने की मांग की हैं। नागरिकों ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए शहीदों के परिवारों को हर सम्भव मदद करने की मांग की हैं।
राष्ट्रीय सैनिक संस्था के जिलाध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी ने नक्सली हमले को कायराना हमला बताते हुए देश में पनप रहें विघटनकारी तत्वों को सख्ती से कुचलने की मांग की हैं। संस्था के पदाधिकारियों व कार्यकार्ता ने शहीद स्तम्भ पर पहुंच कर वीर शहीदों को श्रध्दासुमन अर्पित किए।