प्राकृतिक आपदा के शहीदों को श्रध्दासुमन






Share

हापुड,सीमन (ehapurnews.com):आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक बैठक गुरुवार को आयोजित कर, कासगंज में शराब माफियाओं के हमले में शहीद पुलिस कर्मी एवम् उत्तराखंड के चमौली में ग्लेशियर टूटने से आयी आपदा में जानगंवाने वाले लोगों की आत्मशांति के लिये दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ की प्रार्थना की! इस अवसर पर जिला अध्यक्ष.डा०नरेन्द्र सोलंकी ने कहा कि उ०प्र०में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है!हत्या ,बलात्कार जैसे अपराध और नकली शराब का अवैध कारोबार पूरे प्रदेश में बड़े पैमाने पर फल फूल रहा है, जिस सूबे में पुलिस बल तक असुरक्षित हो, वहां की कानून व्यवस्था की स्थिति का अंदाजा लगाना कोई मुश्किल काम नहीं है ।उन्होंने कहा कि राज्यसरकार को नैतिक आधार पर अब और बने रहने का कोई अधिकार नहीं है ! जिला प्रवक्ता एडवोकेट ऋषिपाल सैनी”ने कहा कि इस आधुनिक समय में भी देश के पर्वतीय क्षेत्रों में प्राकृतिक आपदाओ का सटीक पूर्वानुमान लगाने की कोई पुख्ता व्यवस्था न होना दु:खद है,जिस कारण आये दिन असंख्य लोग असमय अचानक काल का ग्रास बनते हैं ! उन्होंने कहा कि उत्राखण्ड के केदारनाथ में वर्षों पूर्व आयी विनाशकारी आपदा और अब चमोली की घटना अत्यंत दुखदायी हैं। जिला उपाध्यक्ष पं० मनोज भारद्वाज ने”केन्द्र सरकार से देश के पर्वतीय व समुंद्रीय तटवर्ती राज्यों के लोगों को अचानक आने वाली प्राकृतिक आपदाओं से बचाने हेतु ठोस नीति बनाने की जोरदार मांग की। इस अवसर पर मुस्लिम कुरैशी,सरिता गुप्ता,राहुल शर्मा,मनोजगुप्ता,आजाद, कपिल त्यागी,आकाशत्यागी,वी०पी० सिंह,जसमीतसिंह,हरिओम शर्मा,टीकाराम ,रोहताश,बिजेन्द्र,फिरोजखान आदि थे।

एक फोन पर घर बैठे मंगाए ताजी सब्जी, सफल मटर, पनीर, सोयाबीन, चाप, आईस्क्रीम, दूध, कोल्डड्रिंक. कॉल करें: 8650607033. FREE HOME DELIVERY

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

लोगोंं ने थालियां बजाकर चिकित्सकों के प्रति हमदर्दी जताई

Share

Share हापुड़, सीमन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जनता कफ्र्यू के दौरान रविवार की शाम को ठीक पांच बजे लोगों ने अपने-अपने घरों के बाहर घंटे-घडियाल व थालियां बजाकर उन लोगोंं के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की जो निस्वार्थ भाव से कोरोना पीडि़तों की सेवा में लगे हंै। इससे पूर्व लोगों ने अपने-अपने आवास पर हवन पूजन किया।      रविवार की शाम को पांच बजने से पूर्व लोग घंटे-घडिय़ाल,थालियां व घंटी लेकर घरों के मुख्य दरवाजों व बालकनियों में खड़े हो गए और बड़ी बेसब्री से पांच बजने का इंतजार करने लगे जैसे ही इंतजार की घडिय़ां समाप्त हुई तो लोग करतल ध्वनि के साथ घंटे-घडिय़ाल व तालियां आदि बजाने लगे और भारत माता की जय के नारों से इलाका गूंज गया। सबसे बड़ा अद्भूत नजारा तो जवाहर गंज, आर्य नगर में देखने को मिला। जहां बड़ी तादाद में लोग सड़कों पर उतर आए और पंक्ति बंद्ध होकर थालियां बजाने लगे। लोगोंं ने चिकित्सकों व अन्य समाजसेवियों के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।हापुड़ में लोग थालियां बजाते हुए। (छाया:सीमन) Related posts: छात्राओं को हेल्पलाइन नंबर के बारे में किया जागरूक कूड़े के ढ़ेर में लगी आग ट्रांसफार्मर तक पहुंची पत्रकार के आवास पर संत का पदार्पण Originally posted 2020-03-22 12:26:17.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!