हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के धौलाना मोड़ पर रविवार को पशुओं के लिए चारा लेकर जा रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। मौके से गुजर रहे बाइक सवार भी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर दब गए। चीख पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए और पुलिस को मामले से अवगत कराया। जेसीबी मशीन की सहायता से ट्राली को सीधा कराया और उसमें दबे लोगों को बाहर निकाला। सड़क हादसा इतना जोरदार था कि बाइक सवार दो महिलाओं की मौत हो गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घायलों को पिलखुवा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हापुड़ की नई चुंगी निवासी इंतजार पुत्र सुलेमान की ट्रैक्टर ट्राली में पशुओं का चारा गौशाला जा रहा था। ट्रैक्टर ट्रॉली पर 19 वर्षीय कृष्णा पुत्र जगत सिंह, 18 वर्षीय अरविंद पुत्र मुकेश निवासीगण अमरपुर मिटोरी थाना हाफिजपुर समेत तीन लोग मौजूद थे। वहीं 34 वर्षीय पवन पुत्र नन्हा निवासी मलिहाबाद लखनऊ अपनी पत्नी संगीता तथा पिलखुवा निवासी एक अन्य महिला के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहा था।
बताया जा रहा है कि जैसे ही दोनों धौलाना कट के पास पहुंचे तो किसी कारणवश ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। सड़क हादसा इतना जोरदार था कि संगीत समेत दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि अरविंद गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को रामा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। साथ ही परिजनों को भी सूचित कर दिया है।
हापुड़: 250 रू में पेट भर खाएं खाना, अनलिमिटेड थाली बफे: 9927827504