छिजारसी टोल के पास ट्रक चालक ने हाईवे पर चार किमी दौड़ाया रॉन्ग साइड ट्रक
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा में स्थित छिजारसी टोल प्लाजा के पास एक ट्रक के चालक ने रॉन्ग साइड ट्रक को करीब चार से पांच किलोमीटर तक दौड़ा दिया। चालक की लापरवाही के चलते बड़ा हादसा हो सकता था। मामले से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हाल ही में गाजियाबाद में भी रॉन्ग साइड जा रही एक स्कूल बस सड़क हादसे का कारण बनी थी जिसके कारण कुछ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी लेकिन इसके बावजूद चालक सुनने को तैयार नहीं है और लापरवाही भरे अंदाज में वाहन चलाते हैं।
दिल्ली से हापुड़ की ओर जाने वाले रास्ते पर छिजारसी टोल प्लाजा से पहले इस ट्रक चालक ने रॉन्ग साइड ही ट्रक दौड़ा दिया। ऐसे में हापुड़ से दिल्ली की ओर जा रहे वाहन चालकों की नजर जब सामने से आ रहे ट्रक पर पड़ी तो वह घबरा गए। कई बार तो हादसा होते हुए बचा। मामले में पुलिस को सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है।