हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के स्याना चौपले पर एक ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी। इस दौरान तीनों घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के दौरान चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया जबकि दो का उपचार चल रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर स्याना चौराहे पर विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान बाइक पर सवार तीनों लोग घायल हो गए जिनमें से गांव झड़ीना निवासी जगदीश की मौत हो गई जो मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था।
हापुड़ में चखें अमृतसरी छोले व चूर-चूर नाम के साथ और भी बहुत कुछ: 9756665683