हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के ततारपुर बाईपास पर भुट्टे से लदा एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया। इस दौरान ट्रक हाईवे से नीचे उतर गया। बताया जा रहा है कि ट्रक में भुट्टे लदे थे और कुछ मजदूर भी बैठे हुए थे। कुछ की टांग टूट गई तो किसी को चोट आई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
शनिवार को जैसे ही एक ट्रक ततारपुर बाईपास के पास पहुंचा तो वह अनियंत्रित होकर हाईवे से उतर गया। सड़क हादसे के दौरान चीख पुकार मच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700