मक्का से लदा ट्रक पलटा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के सबली कट के पास शनिवार को मक्का से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया जिसकी चपेट में एक कार भी आ गई। इस दौरान गाड़ी और कैंटर का चालक मामली रूप से चोटिल हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और चालकों का हाल जाना। साथ ही ट्रक को सीधा कराया।
जानकारी के अनुसार एक ट्रक दिल्ली की ओर जा रहा था। जैसे ही वह सबली कट के पास पहुंचा तो अचानक चालक ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया और वह सड़क पर पलट गया। इस दौरान ट्रक में लदी मक्का सड़क पर बिखर गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700