हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : गलन भरी सर्दी से राहत पाने के लिए कम्बल की आस में महिलाएं विधायक विजयपाल के आवास पर रोजाना पहुंच रही है। मंगलवार को भी सैकड़ों महिलाएं विधायक के आवास पर पहुंची। विधायक विजयपास ने मंगलवार को भी सैकड़ों महिलाओं को कम्बल वितरित किए और कहा कि जरुरतमंद व असहाय लोगों को कम्बल जरुर मिलेगा, कोई निराश नहीं हो।
किफायती दामों पर खरीदें टाइल्स: 9837824010