हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ की मोदीनगर रोड पर स्थित एक स्कूल में टीएसआई ओंकार सिंह सहरावत ने शुक्रवार को सड़क यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया और बताया कि 18 वर्ष की आयु से पहले सड़क पर वाहन न चलाएं। ऐसा करने पर जुर्माने का प्रावधान है जिसके बारे में छात्रों को अवगत कराया गया।
महाराष्ट्र का खास गडोलना, बच्चों का ATM, टॉकिंग बुक और भी बहुत कुछ खरीदें: 9719 606011
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700