हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात पुलिस ने गुरुवार को बच्चों को नशीला पदार्थ बेचने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम 40 वर्षीय विवेक पुत्र शैलेंद्र निवासी भगवानपुरी के रूप में हुई है जो बच्चों व अन्य लोगों को सिलोचन की ट्यूब उपलब्ध कराता था और आर्थिक मुनाफा कमाता था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विवेक गुरुवार को साइकिल पर सवार होकर नशेड़ीयों को ट्यूब बेचने के लिए निकला। पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से आरोपी को 38 ट्यूब के साथ गिरफ्तार कर लिया जिसने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह आर्थिक मुनाफा कमाने के लिए 150 रुपए में यह ट्यूब बेचता था। पुलिस यह जानने में जुटी है कि यह ट्यूब किसके यहां से खरीदी गई?
ADMISSIONS OPEN: JMS GROUP OF INSTITUTIONS || 7827735874 || 100% PLACEMENT