मंगलवार का सब्जियों का भाव






Share

मंगलवार का सब्जियों का भाव
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): मंगलवार का सब्जियों का भाव
दिनांक: 14/11/2023
सब्जी भाव (प्रति किलो)
देशी टमाटर 30/-
टमाटर हाईब्रेड 40/-
खीरा देशी 40/-
हरी मिर्च 20/-
आलू (चिप्सोना) 16/-
आलू (37) 14/-
नया आलू 30/-
अरबी 70/-
घीया 20/-
तोरी 30/-
कुंदरू 30/-
परमल 40/-
बन्द गोभी 10/-
फूल गोभी 10/-
निम्बू 80/-
भिंडी 30/-
प्याज़ 50/-
लहसुन 170/-
बैंगन 20/-
करेला 30/-
पालक 15/-
अदरक 120/-
गाजर 30/-
गाजर नई 40/-
हरा धनिया 25/-
रमास (लोभिया) 30/-
कलौदा 00/-
शिमला मिर्च 20/-
कटहल 00/-
गवार फली 40/-
काशीफल 20/-
कच्चा केला 30/-
मूली 15/-
खीरा हाईब्रेड 30/-
चुकंदर 30/-
कमल ककड़ी 80/-
आंवला 50/-
कच्चा पपीता 25/-
मटर 130/-
फ्रासलीन 50/-
मशरुम 200/-
सरसो साग 20/-
हरी मेथी 20/-
सेम फली 40/-
सिंगरी 30/-
बधुआ 50
नोट : इन दामों पर हापुड़ की नवीन मंडी में व्यापार हुआ
हापुड़ : जानिए 14 नवम्बर का सब्जी का भाव

आपके सपनों को हकीकत में बदलें, आपकी मदद करने के लिए हम तैयार हैं: 8800493430

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

कोरोना के शक में युवक ने जान गंवाई

Share

Shareपिलखुवा:रविवार को मोहन नगर कोलोनी के सुशील कुमार पुत्र भूरी, उम्र 30 वर्ष ने गले की नस काटकर आत्महत्या किए जाने की सूचना पर प्रशासन व पुलिस के अधिकारी चिकित्सक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक सुशील कुमार के शव के पास एक नोट मिला है जिसमें लिखा है कि कोरोना के डर से कि कहीं उसके बच्चे भी कोरोना से पीड़ित न हो जाए, इसलिए वह ऐसा कदम उठा रहा है। मृतक के संबंध में जानकारी प्राप्त करने पर स्पष्ट हुआ कि मृतक की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी और न ही मृतक के परिवार में पूर्व में कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति था। मृतक का संपर्क भी किसी कोरोना पीड़ित व्यक्ति से होना नहीं पाया गया और न ही मृतक का कोई सैंपल कोरोना जांच के लिए पूर्व में भेजा गया है। मृतक को आइसोलेशन में भी नहीं रखा गया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है और कोरोना पीड़ित होने की पुष्टि के संबंध में सैंपल जांच हेतु लखनऊ भेजा जा रहा है। सैंपल रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत ही स्पष्ट होगा कि मृतक कोरोना से संक्रमित था अथवा नहीं। Related posts:डा.मुखर्जी का बलिदान सदैव याद रहेगाअवैध शस्त्र रखने के मामले में आरोपी दोषी करारVIDEO:आग से कार जलकर राखOriginally posted 2020-03-22 11:20:49.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!