हापुड़ से दर्शन करने बद्रीनाथ गए दो बाइक सवार नदी में बहे, एक का मिला शव व एक लापता
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के गांव मलकपुर निवासी विजय सैनी के दो बेटे अतुल सैनी और विपिन सैनी अपने चचेरे भाई राजू और मौसेरे भाई केशव के साथ 27 जुलाई को दो अलग-अलग बाइकों पर सवार होकर उत्तराखंड के केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम दर्शन करने के लिए गए हुए थे। दो अगस्त की शाम को केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन कर वापस लौटते समय पहाड़ों पर हुए भूस्खलन के कारण एक बाइक पर सवार विपिन व राजू की बाइक पत्थरों के नीचे दब गई। जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा लोगों की भीड़ इकट्ठा थी। घटना के दौरान दोनों अलकनंदा नदी में गिर गए। रेस्क्यू के दौरान राजू का शव नदी किनारे खाई में पड़ा मिला जबकि विपिन अभी भी लापता है जिसकी तलाश की जा रही है।
27 जुलाई को दो अलग-अलग बाइकों पर सवार होकर चारों लोग केदारनाथ व बद्रीनाथ के दर्शन करने के लिए हापुड़ से निकले थे। एक बाइक पर विपिन सैनी और राजू सवार थे जबकि दूसरी बाइक पर अतुल सैनी और केशव बैठे हुए थे। दर्शन कर वापस लौटते समय दोनों बाइकों में करीब 100 मीटर का अंतर था। जानकारी के अनुसार विपिन की बाइक पीछे चल रही थी। अतुल सैनी और केशव को एक जोरदार आवाज आई जिसके बाद उन्होंने बाइक रोकी और पीछे मुड़कर देखा तो विपिन की बाइक पत्थरों के नीचे दबी हुई थी। जब वह वापस पहुंचे तो देखा कि पहाड़ के पत्थर गिरने के कारण बाइक पर सवार दोनों युवक अलकनंदा नदी में गिर गए। इसके बाद उसने परिजनों को मामले से अवगत कराया। विजय सैनी मौके पर पहुंचे। साथ ही रेस्क्यू टीम की सहायता से विपिन और राजू की तलाश शुरू की तो राजू का शव नदी किनारे खाई में पड़ा मिला जिसे रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला। वहीं विपिन की तलाश अभी भी जारी है। एक की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586