हापुड़, सीमन: हापुड़ पुलिस ने एक स्थान पर दबिश देकर दो सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हजारों रुपए नकद , पेंसिल व सट्टा पर्ची बरामद की है।
पुलिस के अनुसार एक सूचना पर पुलिस ने कमेला रोड पर छापा मार कर कोटला मेवातियान के इदरीश से 610 रुपए, सट्टा पर्ची, पेंसिल तथा अलीनगर के मोसिन से 420 रुपए सट्टा पर्ची, पेंसिल आदि बरामद की है।
Originally posted 2020-03-04 12:02:04.