हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना विधानसभा क्षेत्र के गांव नान और गांव बड़ौदा हिन्द्वान में लोक निर्माण विभाग की ओर से 2.57 करोड रुपए की लागत से दो पुलों का निर्माण कराया जा रहा है जिसका धौलाना विधायक धर्मेश सिंह तोमर ने शिलान्यास किया। गांव नान में 1.27 करोड़ रुपए तथा बड़ौदा हिन्द्वान में 1.30 करोड़ रुपए की लागत से पुल बनाए जा रहे हैं। इसके बनने से डेढ़ दर्जन गांव के ग्रामीणों को राहत मिलेगी।
FREE वॉशिंग मशीन, सोने का सिक्का, मोबाईल पाने का मौका : 9810553207