हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर पुलिस ने बंद दुकानों मकान में चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चार लाख रुपए कीमत के आभूषण, 15 हजार रुपए की नकदी, एक बाइक और चोरी करने में इस्तेमाल उपकरण बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम इमरान पुत्र रहीसुद्दीन निवासी गांव जारचा एनटीपीसी रोड चांद मस्जिद दरगाह वाला रास्ता थाना जारचा गौतम बुद्धनगर व अमित पुत्र वीरचंद निवासी गांव खेड़ी भनोता थाना सूरजपुर जनपद गौतम बुद्ध नगर हैं। गिरफ्तार किया गया आरोपी इमरान बेहद शातिर किस्म का बदमाश है जिसके खिलाफ गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, जनपद में करीब 21 मुकदमे पंजीकृत हैं। हापुड़ के पुलिस अधीक्षक ज्ञानंज्य सिंह ने सोमवार को हापुड़ में पत्रकारों को बताया कि हाफिजपुर पुलिस ने ऐसे गैंग का खुलासा किया है जो कि शातिर चोर हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में हाफिजपुर, कपूरपुर, बाबूगढ़ क्षेत्र में चोरी करने की घटना को स्वीकार किया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 15000 की नकदी, चार लाख रुपए कीमत के आभूषण, एक बाइक और चोरी की घटना में इस्तेमाल उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700