हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में कोरोना वायरस पुन: आ धमका है। यह शहर और गांव दोनों में प्रवेश कर चुका है और हर आयु के व्यक्ति को अपनी चपेट में ले रहा है। यदि समय रहते अभी लोग नहीं संभले तो कोरोना वायरस का रुप कैसा होगा, कुछ नहीं कहा जा सकता। कोविड-19 प्रोटोकोल का पालन करने में ही सभी की भलाई है।
शनिवार को दो कोरोना वायरस के नए केस मिले है। विवरण इस प्रकार है। ओमपाल डेयरी शिवपुरी हापुड़ में एक, तथा गांव ह्रदयपुर में एक कुल दो कोरोना संक्रमित मिले है।
Mobile Exchange offer: Buy and sell old mobile phones: 7409166666, 8979760159
