
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली पुलिस ने गांव लिसाड़ी में कपड़े बेच रहे तो संदिग्धों को दबोच लिया। बांग्लादेशी होने के शक में दोनों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की।
शनिवार की सुबह गांव प्रधान लिसड़ी नेत्रपाल सिंह ने पुलिस को सूचना दी कि गांव के कुछ ग्रामीणों ने दो लोगों को पकड़ा है। दोनों व्यक्ति फेरी लगाकर कपड़े बेच रहे थे जिनकी भाषा बांग्लादेशी से जुड़ी लग रही है। प्रधान द्वारा मिली सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने दोनों को हिरासत में लिया और उनसे वार्ता करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन पुलिस कर्मियों को उनकी भाषा समझ में नहीं आ रही। हालांकि पुलिस उनके पास से मिले मोबाइल फोन और आधार कार्ड की बारीकी से जांच कर रही है।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586