हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ पुलिस की चेकिंग के दौरान बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्यवाही में दो शातिर बदमाश घायलावस्था में पुलिस ने गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से अवैध असलहा, एक बाइक एवं जहरीला पदार्थ बरामद किया है।
प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों ने अपना नाम फिरोज पुत्र छोटन व देवी सिंह पुत्र ओमवीर बताया है।
गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनके विरुद्ध गौकशी एवं पशु क्रूरता आदि से संबंधित अभियोग पंजीकृत हैं एवं अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य जनपदों/थानों से की जा रही है।
घायल बदमाशों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।