हापुड से दो और गुंडे हुए जिला बदर,संख्या हुई 254
हापुड सीमन (ehapurnews.com):पुलिस का गुंडों को प्रशासन से जिला बदर कराने की कार्रवाई जारी है।चालू वर्ष-2023 में दो और गुंडों को जिला बदर करा कर यह संख्या-254 हो गई है।
पुलिस ने हाल ही मौहल्ला गद्दा पाया के शमशाद अहमद व मौ.इनाम को जिला बदर करते हुए उनके घरों पर नोटिस चस्पा किए है और मौहल्ला में ढोल बजाकर पुलिस ने घोषणा की है कि यदि आरोपी जनपद सीमा में कही दिखाई दिया तो कडी कार्रवाई की जाएगी और शरण देने वाले को भी नही बख्शा जाएगा।
ये भी पढ़ेः दुष्कर्म के बाद बंद कराया गया होटल फिर से हुआ चालू
https://ehapurnews.com/hotel-closed-after-rape-reopens/
बर्थ-डे, किट्टी, न्यू ईयर पार्टी, शादी के लिए कराएं मेकअप: 8630629250