हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ छावनी इलाके में जल्द ही दो ओवरहेड वॉटर टैंक बनाए जाएंगे जिससे लोगों को स्वच्छ जल के लिए परेशान होना नहीं पड़ेगा। इसी के साथ दो पंप हाउस का भी निर्माण होगा और नौ किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई जाएगी जिसमें कुल मिलाकर छह करोड़ 35 लाख रुपए का खर्च आएगा। बुधवार को अधिकारियों ने बाबूगढ़ छावनी में ओवरहेड टैंक के निर्माण के लिए जमीन का निरीक्षण किया।
दरअसल बाबूगढ़ छावनी में लोगों को जल्द ही अब घर बैठे स्वच्छ जल मिलेगा। इसके लिए अधिकारियों ने कमर कस ली है और हर घर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पंप हाउस और ओवरटेक के निर्माण के लिए जगह तलाशनी शुरू कर दी है। छह करोड़ 35 लाख रुपए की लागत से छावनी में दो टैंक, दो पंप हाउस का निर्माण होगा और नौ किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई जाएगी। इस दौरान एसडीएम विवेक कुमार यादव, चेयरमैन सुधा देवी, अधिशासी अभियंता नीलम सिंह, जल निगम के एई नसीम अहमद, संजय कुमार व अन्य कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606