
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नोएडा से बरेली जाने वाली शाहजहांपुर डिपो की बस में बैठे यात्री बेहोश हो गए। बताया जा रहा है उन्हें कॉफी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया गया जिसके बाद परिचालक ने पुलिस को मामले से अवगत कराया। गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर बीएनएस की धारा 123 में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार 17 सितंबर को नोएडा से बरेली जाने के लिए शाहजहांपुर डिपो की बस में अजय बाबू सवार हुए थे। जैसे ही बस राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में ढाबे पर रुकी तो अजय बाबू को सहयात्री ने कॉफी पिला दी। कॉफी पीने के बाद अजय बाबू बेहोश हो गया। फतेहगंज टोल पर पहुंचने के बाद परिचालक को इस बारे में पता चला। वहीं बस में एक अन्य यात्री भी बेहोश मिला जिसके बाद झुमका चौक पहुंचने पर बस के परिचालक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।