38 करोड़ से हापुड़ की दो सड़कों का होगा चौड़ीकरण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): तहसील हापुड़ के ग्रामीण इलाकों की दो सड़कों का चौड़ीकरण व निर्माण होगा जिन पर 19-19 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
ये सड़कें है हापुड़- भटैल मार्ग व श्यामपुर से मलकपुर मार्ग। इन सड़कों के चौड़ीकरण से यातायात सगम होगा। लोक निर्माण विभाग ने सड़कों के चौड़ीकरण के प्रस्ताव को प्रदेश सरकार को भेजा है।
लोक निर्माण विभाग के सूत्रों के अनुसार हापुड़- भटैल मार्ग सात मीटर व श्यामपुर से मलकपुर मार्ग 5.50 मीटर चौड़ा है। इन मार्गों के पुनः निर्माण व चौड़ीकरण पर करीब 19-19 करोड़ रुपए खर्च होंगे। शासन ने बजट आते ही निर्माण व चौड़ीकरण प्रक्रिया शुरु की जाएगी।
ADMISSIONS OPEN FOR SESSION: 2023-24 ||SANSKAR EDUCATIONAL GROUP || 7251000130