हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के देहात क्षेत्र में स्थित असौड़ा स्टेडियम में बुधवार को एक कॉमन कार्प स्नेक और रेड स्नेक निकल आया जिससे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर वनकर्मी रवि कुमार और भरत मौके पर पहुंचे जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों सांपों को पकड़ कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
आपको बता दें कि बुधवार को लोगों ने असौड़ा स्टेडियम में सांपों को देखा। मामले की जानकारी वन विभाग को दी। वनकर्मी रवि कुमार और भरत ने कड़ी मशक्कत के बाद पहले तो कॉमन कार्प स्नेक को पकड़ा। करीब 3:30 फीट लंबे सांप को कट्टे में बंद कर दिया और वह धामन यानी रेड स्नेक की तलाश में जुट गए। कुछ देर की मशक्कत के बाद रेड स्नेक को भी पकड़ लिया। पांच किलो वजनी रेड स्नेक को सुरक्षित कट्टे में बंद कर दिया गया है। दोनों को जंगल में छोड़ा गया है। वन विभाग के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586