हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित मेरठ खुर्जा रेलवे मार्ग पर पड़ने वाले फाटक संख्या-41 पर अब पुनः सीधा अंडरपास बनाया जाएगा। इसके लिए योजना तैयार की जा रही है। रेलवे अधिकारी योजना को अमलीजामा पहनाने की तैयारी में है। हालांकि इससे पहले एल-शेप में अंडरपास बनाने की तैयारी की जा रही थी लेकिन एक बार फिर रेलवे अधिकारियों ने यू-टर्न लिया है और पुनः सीधा अंडरपास बनाने की तैयारी की जा रही है जिससे कॉलोनी वासियों में काफी रोष है।
पिछले दो महीने से धरने पर बैठे कॉलोनी वासियों का कहना है कि अंडरपास के निर्माण से पंचशील कॉलोनी का मुख्य गेट बंद हो जाएगा जिसकी वजह से आने जाने में काफी परेशानी होगी। प्रदर्शन को देखते हुए अपर जिलाधिकारी व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद संशोधित नक्शा तैयार किया गया जिसके बाद फैसला लिया कि एल शेप में अंडरपास का निर्माण होगा लेकिन एक बार फिर रेलवे अधिकारियों ने यू-टर्न लिया है जिससे कॉलोनीवासियों की परेशानी बढ़ गई है।