नहर से चाचा का शव मिला, भतीजे की खोज जारी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के इंद्रगढ़ी मौहल्ला के चाचा-भतीजे शुक्रवार की अपराह्न गांव गोंदी-सलाई के निकट गंग नहर में नहाते वक्त डूब गए जिनमें एक संदीप का शव शनिवार की सुबह नहर से बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे दीपांशु की तलाश जारी है। गोताखोर दीपांशु को खोजने में जुटे है औऱ मौके पर भीड़ लगी है।
बता दें कि हापुड़ के इंद्रगढ़ी मौहल्ले में पुराने जूतों की मरम्मत करने वाले दयानंद का 25 वर्षीय बेटा संदीप अपने भतीजे 18 वर्षीय दीपांशु व एक अन्य के साथ शुक्रवार की अपराह्न गंग नहर में स्नान करने गए थे। तीसरा युवक तो मौके पर ही खड़ा रहा। परंतु चाचा-भतीजे ने नहर में नहाने के लिए पुल से छलांग लगा दी। एक बार तो दोनों पानी से बाहर दिखाई दिए। परंतु उसके बाद पानी से बाहर नहीं आए। चाचा-भतीजे के नहर में डूबने की आशंका से तीसरे व्यक्ति ने दौड़कर चाचा-भतीजे के परिवार को सूचना दी।
सूचना मिलने पर लोग नहर की ओर दौड़ पड़े और चाचा-भतीजे को नहर में खोजना शुरू कर दिया। गोताखोरों ने संदीप का शव शनिवार की सुबह बरांद कर लिया जबकि दीपांशु की तलाश जारी थी।
Class II से Class X तक के बच्चे ट्यूशन के लिए सम्पर्क करें: 8755338212 पर