पिलखुआ रेलव रोड रेल फाटक पर बनेगा अंडर पास
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):पिलखुआ चेयरमैन विभु बंसल ने गुरुवार को डीआरएम मुरादाबाद मंडल के साथ पिलखुआ रेलवे स्टेशन का स्थलीय निरीक्षण किया।
केन्द्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव एवं गाजियाबाद सांसद अतुल गर्ग के सहयोग से पिलखुवा के रेलवे स्टेशन के पास मोहल्ला छिद्दापुरी के पानी की निकासी, रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 3 पर यात्रियों के टिकट घर व रास्ते के लिए डीआर एम मुरादाबाद के साथ चेयरमैन विभु बंसल ने गुरुवार को स्थलीय निरीक्षण किया। पिलखुआ रेलवे रोड रेल फाटक पर अंडरपास या ओवर ब्रिज के बारे में डीआर एम मुरादाबाद ने बताया गया कि यह का प्रस्ताव पास हो गया है और जल्द ही फाटक नंबर 82 के कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
इस अवसर पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ,सभासद श्रीमती सुनीता सिरोही, सचिन पुंडीर, दीपक गुप्ता एवं नगर पालिका व रेलवे के अधिकार व कर्मचारी उपस्थित रहे।
आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437