हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ के प्लाईवुड कारोबारी के तीन ठिकानों पर हुई जीएसटी विभाग के दौरान पकड़े गए अघोषित स्टाक का आंकलन किया जा रहा हैं। अब तक करीब 50 लाख रुपए के अघोषित आंकलन किया जा चुका हैं। और यह अधिक भी हो सकता हैं। बोगस बिलों के आधार पर कारोबार करने की पोल जीएसटी विभाग खोल चुका हैं।बता दें कि गत 6 जनवरी 2023 को डिप्टी कमीश्नर बी.के. दीपांकर की अगुवाई में 50 सदस्यों की टीम ने हापुड़ में स्टोन हिल प्राईवेट लि., शिवशक्ति प्लाईवुड तथा खुड़लिया सहित तीन ठिकानों पर छापा मार कार्रवाई करते हुए एक करोड़ 8 लाख रुपए की जीएसटी चोरी पकड़ थी, जो बोगस बिलों की गई थी। व्यापारियों ने करीब 68 लाख रुपए जमा करा दिए थे। विभाग ने शेष धनराशि जमा कराने का निर्देश दिया हैं।
डिप्टी कमीश्नर के मुताबिक स्टोन हिल प्रा.लि. पर छापा मारी के दौरान भारी मात्रा में अघोषित माल का स्टाक भी पक़ड़ा गया जिसका आंकलन किया जा रहा हैं और अब तक 50 लाख रुपए के अघोषित स्टाक का आंकलन किया जा चुका हैं और यह प्रक्रिया जारी हैं। अघोषित स्टाक पर जीएसटी व पेनल्टी अलग से आरोपित की जाएगी।
गर्म करड़ों पर 50% तक की भारी छूटः9410442142