हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर में गंगा के बढ़ते जलस्तर से क्षेत्रवासियों में खलबली की स्थिति बनी हुई है। गंगा के खादर क्षेत्र में रहने वाले किसान परेशान हैं। शुक्रवार की शाम तक गंगा का जलस्तर 30 सेंटीमीटर बढ़ गया।
पहाड़ों में हो रही बारिश और बिजनौर बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद बृजघाट गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है। शुक्रवार की शाम को गंगा का जलस्तर बढ़कर 197.20 सेमी तक पहुंच गया जिससे रेते वाली मढैया, लठीरा, भगवंतपुर, मुकीमपुर आदि खादर के गांव में रहने वाले किसान परेशान हैं।
ADMISSIONS OPEN: JMS GROUP OF INSTITUTIONS || 7827735874 || 100% PLACEMENT