केंद्रीय मंत्री ने राशन वितरण व्यवस्था को देखा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उपभोक्ता मामलों के केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने गुरुवार को हापुड़ में राशन वितरण व्यवस्था को देखा और यह जाना कि केंद्र सरकार द्वारा मुफ्त अनाज वितरण योजना का लाभ जरुरत मंद तक पहुंच रहा है, अथवा नहीं। संजय विहार कालोनी के सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि अपात्र लोग भी सरकार की मुफ्त अनाज योजना का लाभ उठा रहे है और गरीबों के निवाले पर राशन डीलर डाका डाल रहे है। केंद्रीय मंत्री ने उपभोक्ताओं से भी वार्ता की और उपभोक्ताओं ने बताया कि पाश मशीन से राशन वितरण में भारी परेशानी हो रहा है जिस कारण उन्हें इंतजार करना पड़ता है। खाद्य व प्रशासनिक अफसरों ने राशन डिपुओं के माध्यम से वितरित होने वाले खाद्यान्न की जानकारी दी।
हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700