नियम विपरीत लगा यूनिपोल दे रहा हादसों को दावत
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): किसान डिग्री कॉलेज सिंभावली के पास सड़क पर लगा यूनिपोल इन दिनों हादसे को न्योता दे रहा है जो कि तिरछा हो चुका है। ऐसे में आने जाने वाले वाहन इसकी चपेट में आ सकते हैं और राहगीर भी चोटिल हो सकते हैं। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने इस यूनिपोल को हटाने के साथ-साथ अवैध रूप से लगाने वाले एडवरटाइजर्स के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है। आपको बता दें कि मानकों के विपरीत यह यूनिपोल लगाए जा रहे हैं जिसके चलते हादसों का खतरा मंडराता रहता है। देश के कई इलाकों में यह यूनिपोल हादसे का कारण भी बने हैं लेकिन अधिकारियों का जनपद हापुड़ में इस तरह के यूनिपोलों पर किसी भी तरह का ध्यान नहीं है। इस तरह के यूनिपोल हादसों को न्योता दे रहे हैं। किसान डिग्री कॉलेज सिंभावली के पास लगा यह यूनिपोल हादसों को दावत दे रहा है।
साइलेंट जनरेटर खरीदने के लिए कॉल करें: 8171900005
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586