हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश बोर्ड में अनुत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राएं इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट के लिए सात जून तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को निर्धारित शुल्क देना होगा। डीआईओएस हापुड़ पीके उपाध्याय ने बताया कि यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में हाई स्कूल परीक्षा के लिए इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट तथा इंटरमीडिएट में कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए इच्छुक परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। डीआईओएस का कहना है कि हाईस्कूल इंप्रूवमेंट, कंपार्टमेंट परीक्षा के अंतर्गत परीक्षार्थी अपने अनुत्तीर्ण हुए एक विषय और कंपार्टमेंट के अंतर्गत परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुए दो विषयों में से एक विषय की परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे। 7 जून की रात 12:00 बजे तक छात्र आवेदन कर सकते हैं इंप्रूवमेंट के लिए 256 रु और कंपार्टमेंट के लिए 306 रु का शुल्क देना होगा।
Admission Open Now for SA International School : 9625816920