इंस्पायर अवार्ड के लिए यूपी बोर्ड के मेधावी करें आवेदन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यूपी बोर्ड परीक्षा -2023 में इंटरमीडिएट के ऐसे मेधावियों को केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग इंस्पायर अवार्ड देगा, जिन्होंने 84.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किया हो और बेसिक एवं नेचुरल साइंस कोर्स (गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान अथवा लाइफ साइंस- वनस्पति विज्ञान एवं जंतु विज्ञान आदि) में स्नातक एवं इंटीग्रेटेड स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश लिया हो।
इंटरमीडिएट में 84.60 प्रतिशत (423/500) अंक प्राप्त किए अभ्यर्थियों की संख्या 24205 है। ऐसे अभ्यर्थियों को पोर्टल प्रारंभ होने पर विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्रालय की वेबसाइट online inspire. gov.in पर आनलाइन आवेदन करना होगा। यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि आवेदन पत्र के साथ संलग्न किए जाने वाले एलिजिबिलिटी नोट/- एडवाइजरी नोट माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp. edu.in से अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके संबंध में विस्तृत जानकारी वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103
सुधीर जैन व पुलकित जैन की ओर से पर्युषण दशलक्षण महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं