UP BOARD RESULT: प्रियांशु ने दसवीं कक्षा में हासिल किए 95.83% अंक
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यूपी बोर्ड ने कक्षा दसवीं और बारहवीं के परिणामों को शनिवार को घोषित कर दिया है। जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के चकसेनपुर के रहने वाले 15 वर्षीय प्रियांशु पुत्र अमित कुमार ने कक्षा दसवीं में 95.83 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने परिवार का नाम पूरे जिले और प्रदेश में रोशन किया है जिन्हें बधाई देने वालों का सिलसिला लगातार जारी है। प्रियांशु ने बताया कि उन्होंने इस मुकाम को हासिल करने के लिए कड़ा परिश्रम किया है। इसका श्रेय उन्होंने अपने शिक्षकों, माता-पिता और ट्यूशन पढ़ने वाले ट्विटर कपिल को दिया है।
प्रियांशु श्री राजकुमार सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज के छात्र हैं जिन्होंने यूपी बोर्ड से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण कर 95.83% अंक हासिल किए हैं। प्रियांशु के पिता अमित कुमार वेटरिनेरियन डॉक्टर हैं जिनकी माता अनीता रानी हाउसवाइफ है। प्रियांशु ने बताया कि उनका सपना आईएएस अफसर बनकर देश की सेवा करना है और इस मुकाम को हासिल करने के लिए वह परिश्रम कर रहे हैं। प्रियांशु की एक बड़ी बहन दीपिका, एक छोटा भाई दीपांशु भी है। परिवार में खुशी का माहौल है। हर कोई प्रियांशु को बधाई देने के लिए घर पहुंच रहा है और उसका मुंह मीठा कर रहा है।