कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा शुरू
हापुड़, सीमन/अमित कुमार,संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के नौ केंद्रों पर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा शुक्रवार की सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई। परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी से लैस किया गया है। सुरक्षा जांच के बाद ही अभ्यार्थियों को परीक्षा केंद्र के भीतर प्रवेश दिया गया। अधिकारी लगातार परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर रहे हैं। हापुड़ के पुलिस अधीक्षक ज्ञानंज्य सिंह ने बताया कि जनपद हापुड़ में नौ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पुलिस बल तैनात है और जांच के बाद ही परीक्षा केंद्रों में अभ्यार्थियों को प्रवेश दिया जा रहा है। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए पुलिस बल मुस्तैद है।
हापुड़ के एसएसवी इंटर कॉलेज, एसएसके इंटर कॉलेज, दीवान इंटर कॉलेज, आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज, चौधरी ताराचंद जनता इंटर कॉलेज तगासराय, श्री जैन कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज, पिलखुवा के मारवाड़ इंटर कॉलेज, सर्वोदय इंटर कॉलेज, श्री चंडी विद्यालय इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की तारीख 23, 24, 25, 30, 31 है जहां दो पालियों में परीक्षा संपन्न होगी। पहली पाली सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक जबकि दूसरी पाली दोपहर 3:00 से शाम 5:00 बजे तक होगी। इसके लिए हापुड़ को जोन में बांटा गया है और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा चल रही है। शुक्रवार को पहली पाली की परीक्षा के दौरान बुलंदशहर निवासी एक अभ्यार्थी देरी से पहुंची जिसे प्रवेश नहीं दिया गया।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586