यूपी पुलिस को मिलेंगे 4जी सीयूजी सिम
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लखनऊ प्रदेश पुलिस में इस्तेमाल होने वाले सीयूजी नंबर के सिम जल्द बदले जाएंगे। पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके 3जी सिम की जगह 4जी सिम देने की तैयारी शुरू हो गयी है। इस बारे में डीजीपी मुख्यालय के अधिकारियों ने भारत संचार निगम लिमिटेड को निर्देश दिए है। 4जी सिम मिलने के बाद पुलिसकर्मियों को अधिक और तेज स्पीड का मोबाइल डाटा भी मिल सकेगा। बता दें कि बीते कई वर्षों से पुलिसकर्मी 3जी सिम से काम चला रहे हैं। इसमें अब तकनीकी समस्याएं भी आने लगी हैं। मोबाइल टेक्नोलॉजी में बदलाव की वजह से जल्द ही 5जी इस्तेमाल होने लगेगा। वहीं, वर्तमान में इस्तेमाल हो रहे 3जी सिम की वजह से कई जगहों पर नेटवर्क की समस्या का सामना भी करना पड़ता है, जिसे दूर किया जा सकेगा।
अप्सरा साड़ीज का शीघ्र शुभारंभ: 9997358158