यूपी पुलिस की सख्ती बेअसर, हापुड़ में अतिक्रमण जोरो पर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की रेलवे रोड, फ्रीगंज रोड पर इस कदर अतिक्रमण है कि यहां कभी भी जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है लेकिन नगर पालिका परिषद हापुड़ हाथ पैर हाथ धरे बैठी हुई है। हापुड़ सदर एसडीएम सुनीता सिंह का कहना है कि उन्होंने नगर पालिका परिषद के अधिकारियों को पत्र लिखकर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं लेकिन असलियत तो आपके सामने है। हापुड़ के अतरपुरा चौराहा से ही अतिक्रमण शुरू हो जाता है। ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि ठेले के संचालक सड़क के बीचो-बीच ठेला लगा रहे हैं। हापुड़ का अतरपुरा चौराहे, जवाहर गंज के बाहर, शिवपुरी के बाहर, श्रीनगर के बाहर, फ्रीगंज रोड व अन्य क्षेत्रों में आपको जबरदस्त अतिक्रमण नजर आएगा। एसडीएम का कहना है कि उन्होंने नगर पालिका को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
हाल ही में जनपद हापुड़ के धौलाना में हुए सड़क हादसे के बाद भी आधिकारिक सबक लेने को तैयार नहीं है। धौलाना में सड़क किनारे बने एक ढाबे में खाना खा रहे मजदूरों पर ट्रक चढ़ गया था। यदि हापुड़ की बात करें तो हापुड़ में भी अतिक्रमण जोरों पर है। कई तो ऐसे हैं जिन्होंने सड़क पर ही रेस्टोरेंट बसा दिया है। उत्तर प्रदेश पुलिस की सख्ती का असर भी हापुड़ पुलिस पर नजर नहीं आ रहा। हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ही आपको जबरदस्त अतिक्रमण दिखाई देगा। यूपी पुलिस ने हापुड़ पुलिस को निर्देश दिए कि अतिक्रमण के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। यदि हापुड़ के अतरपुरा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ही निगाह डालें तो आपको चारों तरफ अतिक्रमण ही अतिक्रमण दिखाई देगा। मामले में अधिकारियों की लापरवाही दिखाई दे रही है। विश्वसनीय सूत्रों का कहना है कि दुकानदार अपनी दुकान के बाहर ठेला लगवाने वालों से अवैध रुपए से प्रतिदिन का किराया भी वसूलता है।
Contact for further enquiry…7351945695, Demo free for 2 days..Jawahar Ganj Hapur