छूटे हुए बच्चों का होगा टीकाकरण, कार्यक्रम की हुई शुरुआत






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद में डिफ्थीरिया (गलघोंटू) रोग का स्कूल आधारित टीकाकरण का कार्यक्रम 26.09.2024 से दिनांक 07.10.2024 तक सप्ताह में तीन दिन आयोजित किया जा रहा है जिसमें 05 वर्ष, 10 वर्ष एवं 16 वर्ष के टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण किया जाना है। यह कार्यक्रम केवल ब्लाक हापुड़ के स्कूलों में किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा ए०के०पी० स्कूल हापुड़ में किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जनता से यह अपील की जाती है कि जिन बच्चों का डिफ्थीरिया का टीकाकरण छूटा हुआ है उनका टीकाकरण स्कूल में अथवा नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर अवश्य करवाएं। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार त्यागी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ योगेश गुप्ता, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी पीसी कोठी गेट डॉ राकेश यादव व आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज हापुड़ की प्रधानाचार्या डॉक्टर स्नेह प्रभा आदि उपस्थित रहे।

ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    प्रदेश मंत्री ने पैदल भ्रमण किया

    Share

    Shareहापुड़, सीमन: उत्तर प्रदेश के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बुधवार की भोर में यहां रेलवे रोड पर पैदल ही भ्रमण करके राहगीरों को चांैका दिया और एक दुकान पर  उन्होंने चाय पी। प्रदेश मंत्री ने राहगीरों का हाल-चाल पूछा।      हुआ यह था कि प्रदेश मंत्री कपिल देव अग्रवाल आज सुबह लखनऊ से रेल द्वारा हापुड़ पहुंचे। प्रदेश मंत्री हापुड़ पहुंंचते ही पैदल ही रेलवे रोड पर भ्रमण के लिए निकल पड़े। प्रदेश मंत्री ने एक दुकान पर रुक कर चाय पी। प्रदेश मंत्री ने रेलवे रोड पर राहगीरों का हाल-चाल पूछा और प्रदेश सरकार की लाभकारी योजनाओं का लाभ उठाने को कहा। मंत्री का स्वागत हापुड़ में भाजपा नेताओं ने किया। इसके बाद वह मुजफ्फर नगर के लिए रवाना हो गए।हापुड़ में प्रदेश मंत्री (बीच में) चाय की चुस्की लेते हुए।(छाया:सीमन) Related posts:गौवध के आरोपी पुलिस ने दबोचेरिश्वत लेते जेई रंगे हाथों गिरफ्तारसिम्भावली: दारोगा राठी टीयर गैसगन के टेस्ट में फेल, देखें वीडियोOriginally posted 2020-03-18 11:47:10.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!