हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद में डिफ्थीरिया (गलघोंटू) रोग का स्कूल आधारित टीकाकरण का कार्यक्रम 26.09.2024 से दिनांक 07.10.2024 तक सप्ताह में तीन दिन आयोजित किया जा रहा है जिसमें 05 वर्ष, 10 वर्ष एवं 16 वर्ष के टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण किया जाना है। यह कार्यक्रम केवल ब्लाक हापुड़ के स्कूलों में किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा ए०के०पी० स्कूल हापुड़ में किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जनता से यह अपील की जाती है कि जिन बच्चों का डिफ्थीरिया का टीकाकरण छूटा हुआ है उनका टीकाकरण स्कूल में अथवा नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर अवश्य करवाएं। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार त्यागी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ योगेश गुप्ता, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी पीसी कोठी गेट डॉ राकेश यादव व आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज हापुड़ की प्रधानाचार्या डॉक्टर स्नेह प्रभा आदि उपस्थित रहे।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181