हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) :जनपद हापुड़ में पांच वर्ष तक के बच्चों को खसरे से रोकथाम के लिए टीके लगाए जाएंगे। टीकाकरण का यह अभियान 9 जनवरी से शुरू होगा जहां दो लाख 52 हजार बच्चों को टीके लगाए जाने का लक्ष्य स्वास्थ्य विभाग ने निर्धारित किया है। जनपद के दो गांव और तीन मोहल्लों में खसरे के 129 बच्चे मिले हैं जिनमें खसरे की पुष्टि हुई है। ऐसे में खसरे की बीमारी के रोकथाम के लिए टीकाकरण का फैसला लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण की तैयारियां तेज कर दी है।
GPS लगाएं गाड़ी चोरी होने से बचाएं: 8979003261