हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वंदे भारत ट्रेन का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। मेरठ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का उद्घाटन किया जाएगा। दोपहर करीब 12:30 बजे के आसपास ट्रेन को पीएम मोदी हरी झंडी दिखाएंगे। उद्घाटन के पश्चात यह ट्रेन लगभग 1:00 बजे के आसपास हापुड़ रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। यहां से करीब 200 यात्री इस ट्रेन से मुरादाबाद, बरेली रवाना होंगे जिन्हें वहां उतारकर वापस हापुड़ रवाना किया जाएगा। ट्रायल के दिन हापुड़ रेलवे स्टेशन पर भी इस ट्रेन का दो मिनट का ठहराव दिया गया है। 1:02 पर ट्रेन आगे रवाना हो जाएगी। मेरठ, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ यात्री इस ट्रेन से सफर कर सकेंगे, वहीं दूसरी ओर आरपीएफ और जीआरपी ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। पहले दिन ट्रेन को ट्रायल के लिए हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव दिया गया है जहां से यात्री निशुल्क बरेली, मुरादाबाद तक यात्रा करेंगे। इसके लिए 200 पास जारी किए गए हैं। हालांकि वंदे भारत को हापुड़ में ठहराव देने की मांग उठा रही है।
सब्सिडी के साथ लगवाएं सोलर पैनल: 9897985509, 9068802851
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586