वीर बाल मेला का आयोजन हुआ
हापुड, सीमन/सुरेश जैन(Ehapurnews.com): एन एम एम आँचल विधापीठ इन्टर कालेज मे वीर बाल मेले का आयोजन हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि इनमोरफीस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, नोएडा के सी ई ओ हिमांशु सिघंल रहे। मेले मे महापुरुषों के चित्र तथा जीवन परिचय प्रदर्शनी का शुभारंभ ए टी एम एस गुरप आफँ इंस्टीट्यूट्सँ के चेयरमैन नरेंद्र कुमार अग्रवाल ने किया। मेले मे निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प का शुभारंभ सालासर टेक्नो इन्जीनियरिंग लिमिटेड के चेयरमैन आलोक कुमार अग्रवाल ने किया। बच्चों ने वीर हनुमान, झांसी लक्ष्मीबाई, मेरे घर आए प्रभु श्रीराम, राधा-कृष्ण जैसे मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समारोह का संचालन प्रधानाचार्य डाoनितिन तोमर ने किया। प्रबंध समिति के अध्यक्ष सत्यपाल सिंह, उपाध्यक्ष सुरेश चन्द जैन प्रबंधक विजय रावल, कार्यकारी अध्यक्ष विकास खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार, समिति सदस्य उदयवीर, डाoरेखा जैन ने अतिथियों का स्वागत किया। समारोह के आयोजक आँचल संचालक तथा सघ के पूर्व विभाग प्रचारक मुकेश कुमार ने कहा कि इस मेले का उद्देश्य युवा पीढ़ी को अपने देश के गौरवपूर्ण इतिहास, महापुरुषों के शौर्य, पराक्रम से परिचित कराना है। वक्ताओं ने कहा कि भौतिक ता की चकाचौंध मे युवा भारतीय जीवन मूल्यों, महापुरुषों के बलिदान, अपनी संस्कृति ज्ञान को भूल गई है। भारत ने विश्व को ज्ञान दिया और विश्व गुरु बना। हम पुन: ज्ञान के मार्ग पर बढे।
Tata Zudio में 12% Assured Return के साथ करें निवेश: 8010510000