हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एआरटीओ हापुड़ प्रवर्तन आशुतोष उपाध्याय का कहना है कि निकाय चुनाव के लिए जनपद में 982 वाहनों का अधिग्रहण होना था जिनमें से 522 हल्के वाहन थे। ऐसे में कई वाहन स्वामी ऐसे हैं जिन्होंने वाहनों का अधिग्रहण नहीं कराया है। इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा। आपको बता दें कि हापुड़ जनपद की चारों निकायों के लिए 11 मई को मतदान होंगे और 13 मई को परिणाम सामने आएंगे। ऐसे में पोलिंग पार्टियों व अन्य कार्यों के चलते वाहनों का अधिग्रहण किया जाता है।
VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586